सभी लोग अपना जीवन यापन करने के लिए कुछ न कुछ कार्य जरूर करते है | छोटा यो या बड़ा सभी का अपना बिज़नेस होता है और हर कोई व्यक्ति उस बिज़नेस या व्यापार से लाभ कमाना चाहता है मगर लाख कोशिश करने के बाद भी इंसान उतना लाभ अर्जित नहीं कर पाता जितनी वो मेहनत करता है | कई बार वास्तु शास्त्र ठीक न होने के कारण इंसान को हानियों का सामना करना पड़ता है और व्यापार मैं घाटा खा बैठता है | इंसान को कुछ भी समझ मैं नहीं आता आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और उसे व्यापारिक हानि के कारण बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है | इन्ही आर्थिक समस्याओ से छुटकारा पाने और व्यापार मैं लाभ कमाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे है यदि आप इनको करते है तो आपको व्यापार मैं लाभ जरूर होगा | आइए जानते है इन टोटको के बारे मैं...
गोमती चक्र को घर, ऑफिस या दुकान मैं रखे
हिन्दू धर्म मैं गोमती चक्र को बहुत ही शुभ माना गया है | जिस घर मैं गोमती चक्र होता है उस घर मैं माता लक्ष्मी का वास होता है और उस घर मैं कभी भी धन की कमी नहीं आती है | अगर आपका कारोबार या व्यापार सही नहीं चल रहा है तो आप ऐसा करें 12 गोमती चक्र लेकर उन्हें लाल साफ़ कपडे मैं बाँध ले और फिर उस पोटली को अपने व्यापारिक वाली जगह पर या घर की तिजोरी मैं रख दे ऐसा करने से आपके घर मैं माता लक्ष्मी का वास होने लग जायेगा और आपके व्यापार मैं हो रही हानि से आपको छुटकारा मिल जायेगा और आपके व्यापार मैं लाभ होना प्रारम्भ हो जायेगा |
नींबू का टोटका
कई बार ऐसा होता है की लोग आपके व्यापार को देख कर जलने लग जाते है और उनकी बुरे नजरे आपके व्यापार को लग जाती है या वो लोग कोई टोटका आपके व्यापार को बंद करवाने के लिए करवा देते है जिससे आपके व्यापार मैं लाख कोशिश करने के बाद भी लाभ नहीं होता है और आपको हानि उठानी पड़ती है |
यदि आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप ऐसा करें 5 नींबू ले और उन्हें काट कर अपनी दुकान या ऑफिस के अंदर से बहार फेंक दे ऐसा करने से आपके व्यापार पर पड़ रही किसी की भी बुरी द्रष्टि या किसी के द्वारा आपके व्यापार के ऊपर किया गया टोटका समाप्त हो जायेगा और आपके व्यापार मैं फिर से लाभ होना स्टार्ट हो जायेगा |
नारियल की पूजा करें
आप ऐसा करें एक नारियल ले और उसको अपनी तिजोरी के पास रख दे और उस नारियल की लगातार दो महीनो तक पूजा करें फिर उस नारियल को बदल दे और फिर से एक नया नारियल रख दे और उसकी पूजा करें ऐसा करने से आपको व्यापार मैं लाभ जरूर होगा |
खाने की चीजों का करें दान
खाने की चीजे जैसे रोटी, चावल, दाल, गेंहू, और भी चीजे जिन्हे व्यक्ति खा कर अपना पेट भर सके | ऐसी वस्तुओं का दान आप किसी ऐसे जरूरतमंद लोगो को करें जिन्हे इन चीजों की आवश्यकता हो | अगर आप किसी को भी खाना खिलाते है तो आपको उस व्यक्ति की दुआए मिलेंगी | जिसके कारण आपको आपके व्यापार मैं लाभ होने लगेगा और भगवान की आप पर कृपा बनी रहेगी|